अंधविश्वास को करें दूर

बेगूसराय (नगर) .विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा संपोषित एवं साइंस फॉर सोशियो इकोनोमिक डेवलपमेंट के संयोजन में भविष्य भारती औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, महमदपुर में पांच दिवसीय विज्ञान मेले सह प्रदर्शनी के तीसरे दिन काफी रोचक व उत्साहवर्धक माहौल में अंधविश्वास में चमत्कार के वैज्ञानिक तथ्यों का प्रदर्शन किया गया. वैज्ञानिक चमत्कारों की प्रस्तुति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 10:52 PM

बेगूसराय (नगर) .विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा संपोषित एवं साइंस फॉर सोशियो इकोनोमिक डेवलपमेंट के संयोजन में भविष्य भारती औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, महमदपुर में पांच दिवसीय विज्ञान मेले सह प्रदर्शनी के तीसरे दिन काफी रोचक व उत्साहवर्धक माहौल में अंधविश्वास में चमत्कार के वैज्ञानिक तथ्यों का प्रदर्शन किया गया. वैज्ञानिक चमत्कारों की प्रस्तुति के लिए युवा वैज्ञानिक मंटू कुमार ने अंधविश्वास ढोंगियों द्वारा प्राय: किये जानेवाले तंत्र-मंत्र के चमत्कारों व करतबों को दिखाया. जब मंटू ने एक त्रिशूल को जीभ से आर-पार किये जाने का करतब दिखा कर उसकी वैज्ञानिकता बतायी, तो बच्चे चमत्कृत रह गये. जिले के जाने-माने शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता रंजन कुमार ने शिक्षा में विज्ञान के महत्व को रेखांकित करते हुए बाल प्रतिभागियों को बताया कि हमारे चतुर्दिक विज्ञान के तथ्य बिखरे हुए हैं. इसमें अब भी नये आविष्कार एवं शोध की प्रचुर संभावना है. इन्हीं नये शोध के रास्ते आप बड़े वैज्ञानिक बन समाज और राष्ट्र के जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं. प्रदर्शनी के दौरान प्रदर्शनों का अवलोकन भी किया गया. उपराष्ट्रपति से सम्मानित युवा वैज्ञानिक ऋषिकेश ने अपने प्रदर्शन से उपस्थित बच्चों में वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा डाली. मौके पर संस्था के सचिव निरंजन कुमार सिन्हा, स्वागताध्यक्ष प्रमोद कुमार, शिक्षिका अनुपमा सिंह, बाल अधिकार कार्यकर्ता पूनम सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version