पानी भरे गड्ढे में मिला महिला का शव
पानी भरे गड्ढे में मिला महिला का शव तसवीर-11,12- घटनास्थल पर लोगों की भीड़तसवीर-13,- विलाप करते परिजनहत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिससाहेबपुरकमाल. बेगूसराय जिले पर अपराधियों की नजर लग गयी है. इसी का नतीजा है कि अपराधियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर जहां पुलिस प्रशासन को […]
पानी भरे गड्ढे में मिला महिला का शव तसवीर-11,12- घटनास्थल पर लोगों की भीड़तसवीर-13,- विलाप करते परिजनहत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिससाहेबपुरकमाल. बेगूसराय जिले पर अपराधियों की नजर लग गयी है. इसी का नतीजा है कि अपराधियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर जहां पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रखी है, वहीं पुलिस की नींद हराम कर दी है. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर देती है. कई मामले में अपराधी गिरफ्तार भी किये जाते हैं लेकिन जिले में आपराधिक घटनाओं पर विराम नहीं लग पाता है. नतीजा है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर कमला स्थान से सलेमाबाद दियारा जानेवाली सड़क में बिक्रम चिमनी भट्ठे के समीप शनिवार की अहले सुबह गड्ढे के पानी में मुंगेर जिला अंतर्गत नया राम नगर थाना क्षेत्र के फरदा निवासी संजय यादव की 25 वर्षीया पत्नी ममता देवी का शव बरामद किया गया. जैसे ही महिला के शव होने की सूचना मिली कि घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इधर महिला के शव की सूचना पर थानाध्यक्ष रंजीत रंजन दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. मृत महिला के पति संजय यादव ने बताया कि हम दिल्ली में रह कर मजदूरी करते हैं. चार दिन पूर्व 27 अक्तूबर को मेरी पत्नी डॉक्टर से दिखाने बलिया गयी थी. डॉक्टर के यहां पहुंचने पर उससे मोबाइल पर कई बार बात भी हुई थी. जब शाम छह बजे के बाद उसके मोबाइल पर डायल किया, तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ बताया. मृतका के पति संजय ने बताया कि 28 अक्तूबर को जब साहेब दियारा ससुराल से मुझे सूचना मिली कि ममता अब तक घर नहीं पहुंची है, तो हम उसी दिन ट्रेन पकड़ कर दिल्ली से घर पहुंच गये. शुक्रवार को ससुराल साहेब दियारा पहुंचा, तो ससुरालवालों के साथ काफी देर तक ममता की खोज की. इसी क्रम में घटनास्थल से सौ मीटर दूर दवा का पुरजा और दवा फेंकी हुई मिली. शनिवार की सुबह में पानी में शव होने की सूचना मिली. परिजनों ने महिला की अपराधियों के द्वारा हत्या कर शव को पानी में डूबा देने की आशंका जाहिर की है. मृतका को फंदा लगा कर हत्या करने का निशान भी मिला है. शव को देखने से पता चलता है कि हत्यारे ने महिला की हत्या कर साड़ी से कमर में ईंट का झामा बांध कर पानी में डुबा दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.