गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
खोदावंदपुर (बेगूसराय) .पटना में हुंकार रैली में हुए बम विस्फोट के दौरान मारे गये लोगों में एक की पहचान बेगूसराय जिले के निवासी के रूप में हुई है. वह जिले के खोदावंदपुर प्रखंड की बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के 65 वर्षीय बिंदेश्वरी चौधरी था. परिजनों ने पटना पहुंच कर शव की पहचान की. बताया जाता है […]
खोदावंदपुर (बेगूसराय) .पटना में हुंकार रैली में हुए बम विस्फोट के दौरान मारे गये लोगों में एक की पहचान बेगूसराय जिले के निवासी के रूप में हुई है. वह जिले के खोदावंदपुर प्रखंड की बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के 65 वर्षीय बिंदेश्वरी चौधरी था. परिजनों ने पटना पहुंच कर शव की पहचान की. बताया जाता है कि 26 अक्तूबर को ही वह रैली में भाग लेने के लिए सैकड़ों लोगों के साथ पटना पहुंचा था. रैली खत्म होने के बाद जब वह पटना से घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. सूचना मिलने पर परिजन पीएमसीएच पहुंचे व शव की पहचान की. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. लोग मृतक के घर में मातमपुरसी के लिए पहुंचने लगे.