बीड़ी मजदूर यूनियन की बैठक
बीड़ी मजदूर यूनियन की बैठक मंसूरचक. बीड़ी मजदूर यूनियन की बैठक फाटक चौक स्थित मानव विकास संस्थान में हुई. बैठक की अध्यक्षता मो इजहार ने की. बैठक में महिला बीड़ी मजदूरों का गुस्सा परवान पर था. बीड़ी मजदूरों ने कहा कि एस के नासिर उद्दीन मार्चेंट बीड़ी कंपनी द्वारा जब तक न्यूनतम मजदूरी लागू नहीं […]
बीड़ी मजदूर यूनियन की बैठक मंसूरचक. बीड़ी मजदूर यूनियन की बैठक फाटक चौक स्थित मानव विकास संस्थान में हुई. बैठक की अध्यक्षता मो इजहार ने की. बैठक में महिला बीड़ी मजदूरों का गुस्सा परवान पर था. बीड़ी मजदूरों ने कहा कि एस के नासिर उद्दीन मार्चेंट बीड़ी कंपनी द्वारा जब तक न्यूनतम मजदूरी लागू नहीं किया जायेगा, चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा. मजदूरों ने सर्वसम्मति से 12 नवंबर, 2015 को अंचल व प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का फैसला लिया. बैठक में बड़ी संख्या में महिला मजदूर उपस्थित थे.