दिनदहाड़े भाजपा नेता को अपराधियों ने मारी गोली
दिनदहाड़े भाजपा नेता को अपराधियों ने मारी गोली चिंताजनक अवस्था में ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती, घटनास्थल से पिस्टल का खोखा बरामद, गांव में घटना के बाद दहशत बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में पुराने ब्लॉक के निकट सोमवार को बाइक पर सवार तीन शातिर बदमाशों ने भाजपा के स्थानीय नेता सह उपभोक्ता संरक्षण […]
दिनदहाड़े भाजपा नेता को अपराधियों ने मारी गोली चिंताजनक अवस्था में ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती, घटनास्थल से पिस्टल का खोखा बरामद, गांव में घटना के बाद दहशत बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में पुराने ब्लॉक के निकट सोमवार को बाइक पर सवार तीन शातिर बदमाशों ने भाजपा के स्थानीय नेता सह उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रमंडल अध्यक्ष 45 वर्षीय दीपक राय को दिनदहाड़े गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी नेता को चिंताजनक अवस्था में ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम भाजपा नेता के शरीर से गोली निकाल कर जान बचाने में जुटे हुई है. तेघड़ा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता दनियालपुर गांव निवासी दीपक राय स्टेशन रोड में पुराने ब्लॉक के निकट स्थित चाय दुकान में चाय पीने गया था. इसी दौरान घात लगा कर बैठे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैला दी और दीपक राय को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता की कमर, पंजरा व हाथ में कुल चार गोली लगी है. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल का एक खोखा बरामद किया है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर अपने हाथों में हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना के संबंध में समाचार प्रेषण तक तेघड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस जख्मी भाजपा नेता के फर्द बयान का इंतजार कर रही है. तेघड़ा के एसडीओ राकेश कुमार झा,अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, डीएसपी हरिशंकर कुमार, बीडीओ भरत कुमार सिंह, अंचल अधिकारी राजीव सिंह, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.