भूसे में थाइराइड की गोली मिली
भूसे में थाइराइड की गोली मिली मटिहानी. सावधान, आपके गाय को दिये जानेवाले चारे में हो सकती है थाइराइड की गोली. गाय के चारे सहित अन्य खाद्य पदार्थों की पहले करें जांच फिर दे खाने का चारा. कुछ ऐसी की घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी रामाकांत सिंह द्वारा खरीद कर लाये भूसे में […]
भूसे में थाइराइड की गोली मिली मटिहानी. सावधान, आपके गाय को दिये जानेवाले चारे में हो सकती है थाइराइड की गोली. गाय के चारे सहित अन्य खाद्य पदार्थों की पहले करें जांच फिर दे खाने का चारा. कुछ ऐसी की घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा निवासी रामाकांत सिंह द्वारा खरीद कर लाये भूसे में थाइराइड की गोली थी और उसी चारे को गाय को खाने दे दिया गया. थाइराइड गोली खा लिये जाने की स्थिति में गाय की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. पशुपालक रामाकांत सिंह ने बताया कि खरीद कर लाये गये भूसे में थाइराइड की गोली मिली है. गाय के इलाज में स्थानीय पशु चिकित्सक को लगाया गया है.