किसानों का आमरण अनशन शुरू

भगवानपुर (बेगूसराय) . भगवानपुर यूबीआइ शाखा के समक्ष बुधवार को रामनरेश राय के नेतृत्व में किसानों ने वर्ष 2010-2011 की खरीफ फसल बीमा की क्षतिपूर्ति की राशि देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है. किसान नेता नरेश राय ने कहा कि यूबीआइ के प्रबंधक विनय कुमार की लापरवाही का खामियाजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 10:47 PM

भगवानपुर (बेगूसराय) . भगवानपुर यूबीआइ शाखा के समक्ष बुधवार को रामनरेश राय के नेतृत्व में किसानों ने वर्ष 2010-2011 की खरीफ फसल बीमा की क्षतिपूर्ति की राशि देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है. किसान नेता नरेश राय ने कहा कि यूबीआइ के प्रबंधक विनय कुमार की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. इसे हम बरदाश्त नहीं करेंगे. जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. 652 कृषक फसल बीमा से वंचित हो गये. इसके लिए 23 अगस्त को भी धरने के माध्यम से मांग रखी गयी, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अनशन पर रामनरेश राय, सुभाष राय, राजदेव राय, हरिवंश राय, रणधीर कुमार वर्मा, राम शोभा व प्रकाश बैठे हैं.

Next Article

Exit mobile version