गोली मार कर की हत्या
संसाहेबपुरकमाल .थाना क्षेत्र के अहमदगंज बखड्डा गांव में मंगलवार की शाम अपने बगीचे में काम कर रहे किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. करीब 15 घंटे बाद सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी चंदेश्वरी सिंह, अमित कुमार एवं मृत्युंजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए […]
संसाहेबपुरकमाल .थाना क्षेत्र के अहमदगंज बखड्डा गांव में मंगलवार की शाम अपने बगीचे में काम कर रहे किसान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. करीब 15 घंटे बाद सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी चंदेश्वरी सिंह, अमित कुमार एवं मृत्युंजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. मृतक के परिजनों के अनुसार, अवकाशप्राप्त शिक्षक मो महमूद आलम के 55 वर्षीय पुत्र मो मसूद आलम मंगलवार को गांव के समीप अपने बगीचे में काम कर रहा था. इसी बीच करीब चार बजे उसे अकेला पाकर अपराधी गोली मार उसकी हत्या कर फरार हो गया. आसपास के खेतों में कार्य कर रहे मजदूरों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे उठा कर घर ले गये. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन इसकी सूचना थाने को देने के बजाय शव को दफन करने की तैयारी में जुट गये. इसी बीच मृतक की पत्नी निखत प्रवीण ने अपने मायकेवाले के साथ थाना पहुंच कर घटना की सूचना थाने को दी. निखत प्रवीण ने थाने में दिये आवेदन में मृतक के भाई पर पैतृक संपत्ति हड़पने की खातिर उसके पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. नामजद मो तुफैल फरार बताया गया है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.