दो वर्षों के बाद भी नहीं बना नया पुल

दो वर्षों के बाद भी नहीं बना नया पुल तसवीर 2- ध्वस्त पुल लोगों को हो रही है परेशानीभगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर से संजात जानेवाले पथ में करीब दो वर्ष से टूटे लोहा पुल का पुन: निर्माण नहीं होने से प्रखंड क्षेत्र की आधी आबादी को परेशानी झेलनी पड़ती है. ब्रिटिश जमाने से बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:26 PM

दो वर्षों के बाद भी नहीं बना नया पुल तसवीर 2- ध्वस्त पुल लोगों को हो रही है परेशानीभगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर से संजात जानेवाले पथ में करीब दो वर्ष से टूटे लोहा पुल का पुन: निर्माण नहीं होने से प्रखंड क्षेत्र की आधी आबादी को परेशानी झेलनी पड़ती है. ब्रिटिश जमाने से बना यह लोहा पुल 26 जनवरी, 2014 को टूट कर नीचे गिर गया. ईश्वर का शुक्र यही था कि पुल सहित गिरे ट्रक के ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ. जबकि 25 जनवरी को ही यह पुल धंस गया था. प्रशासनिक उदासीनता के कारण 26 जनवरी को बालू लदा ट्रक सहित पुल नीचे गिर गया. इस पथ के माध्यम से चलनेवाले वाहन इसकी चपेट में नहीं आये, तो जर्जर पुल पर कभी बड़ा हादसा हो सकता है. अब दो वर्ष बीत जाने के बावजूद पुल निर्माण नहीं होने से प्रखंड क्षेत्र की आम जनता के लिए यह समस्या जस-की- तस पड़ी हुई है. जबकि यह सड़क इतना महत्वपूर्ण है कि बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिले को सीधे जोड़ती है. प्रखंड के संजात, किरतपुर, जोकिया, भीठसारी व नहरीपुर पंचायतों के लोगों का प्रतिदिन भगवानपुर बाजार थाना, ब्लॉक, जिला मुख्यालय जाने-आने का प्रमुख मार्ग है. फिर भी प्रशासनिक उदासीनता से शिकार टूट लोहा पुल का उद्धार कब होगा यह तो समय ही बतायेगा है. इस समस्या से चिंतित ताजपुर निवासी ग्रामीण युवा अविनाश झा, संतोष चौधरी उर्फ बड़े लाल, नरहरिपुर निवासी सरपंच रामचरित्र पासवान, हरिचक निवासी धर्मेंद्र महतो, जगदीशपुर निवासी सुभाष यादव, नरेश राय, जोकिया निवासी सीपी कुमार आदि ने डीएम व डीडीसी से नये पुल का निर्माण कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version