छव पर्व को लौटने लगे परदेसी
छव पर्व को लौटने लगे परदेसी गढ़हारा. बिहारियों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व आस्था त्योहार छठ पर्व के दिन ज्यों-ज्यों नजदीक हो रहे हैं. दूसरे प्रदेशों से कार्यरत बिहारियों की भारी संख्या में आना प्रारंभ हो गया है. इस कारण दूसरे प्रदेश से आनेवाली ट्रेनों में बरौनी जंकशन सहित बायपास स्टेशन पर भारी संख्या में यात्रियों […]
छव पर्व को लौटने लगे परदेसी गढ़हारा. बिहारियों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व आस्था त्योहार छठ पर्व के दिन ज्यों-ज्यों नजदीक हो रहे हैं. दूसरे प्रदेशों से कार्यरत बिहारियों की भारी संख्या में आना प्रारंभ हो गया है. इस कारण दूसरे प्रदेश से आनेवाली ट्रेनों में बरौनी जंकशन सहित बायपास स्टेशन पर भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है.