अधूरे सड़क नर्मिाण से लोगों की परेशानी बढ़ी

अधूरे सड़क निर्माण से लोगों की परेशानी बढ़ी मंसूरचक. फाटक चौक शेखटोली पीसीसी सड़क से सदानंद गुप्ता के घर तक मिट्टी एवं ईंट सोलिंग कार्य होना था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका. प्राक्कलित राशि 71 हजार हजार रुपया है. कार्य का तीन वर्ष बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो सका. इससे नाराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:26 PM

अधूरे सड़क निर्माण से लोगों की परेशानी बढ़ी मंसूरचक. फाटक चौक शेखटोली पीसीसी सड़क से सदानंद गुप्ता के घर तक मिट्टी एवं ईंट सोलिंग कार्य होना था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका. प्राक्कलित राशि 71 हजार हजार रुपया है. कार्य का तीन वर्ष बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो सका. इससे नाराज ग्रामीण मो इजहार, मो महफूज, वार्ड सदस्य मुर्तुजा आलम सहित अन्य ने बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी के पास लिखित आवेदन देकर उक्त सड़क की जांच की मांग की है. ग्रामीण शबनम खातून बताती है कि उक्त सड़क पर तीन फुट मिट्टी देना था. उसके बदले मात्र एक फुट मिट्टी जीर्ण-शीर्ण देकर कार्य को इतिश्री कर दी गयी. मो मुर्तुजा आलम बताते हैं कि सड़क पर मिट्टी व ईंट सोलिंग दोनों होनी थी, जो नहीं हुआ. सिर्फ कार्य के नाम पर सड़कों पर सिर्फ मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version