एप्रोच रोड के अभाव में पुल बना नकारा
एप्रोच रोड के अभाव में पुल बना नकारा गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र की मौजीहरि सिंह व सोनमा पंचायत को जोड़नेवाली छोटी बागमति नदी पर बना गुदार घाट पुल लोगों के आवागमन के लिए संपर्क पथ के अभाव में वर्षों से शोभा की वस्तु बनी हुई है. बताते चलें कि करीब दो करोड़ की लागत से उक्त […]
एप्रोच रोड के अभाव में पुल बना नकारा गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र की मौजीहरि सिंह व सोनमा पंचायत को जोड़नेवाली छोटी बागमति नदी पर बना गुदार घाट पुल लोगों के आवागमन के लिए संपर्क पथ के अभाव में वर्षों से शोभा की वस्तु बनी हुई है. बताते चलें कि करीब दो करोड़ की लागत से उक्त पुल का निर्माण कराया गया. जो कि जनवरी, 2015 में ही बन कर पूर्णरूपेण तैयार हो गया. पुल बनने से दोनों पंचायतों के दर्जनों गांव के हजारों लोगों की आस जगी थी कि नवनिर्मित पुल के बनने के बाद उक्त रास्ते से आवागमन शुरू हो पायेगा. सड़क निर्माण विभाग की उदासीनता के कारण अब तक इस रास्ते पर आवागमन शुरू नहीं हो पाया है.