दर्जा तो मिला, पर शुरू नहीं प्लस टू की पढ़ाई (कैंपस)

दर्जा तो मिला, पर शुरू नहीं प्लस टू की पढ़ाई (कैंपस) तसवीर 13- बाट जोहता विद्यालयअविलंब प्लस टू की पढ़ाई शुरू करने की मांग की बखरी. भवन निर्माण के बाद भी बखरी नगर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बखरी में प्लस टू की पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है. नतीजा यहां के छात्रों को इंटर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:26 PM

दर्जा तो मिला, पर शुरू नहीं प्लस टू की पढ़ाई (कैंपस) तसवीर 13- बाट जोहता विद्यालयअविलंब प्लस टू की पढ़ाई शुरू करने की मांग की बखरी. भवन निर्माण के बाद भी बखरी नगर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बखरी में प्लस टू की पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है. नतीजा यहां के छात्रों को इंटर की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की मुसीबत उठानी पर रही है. मालूम हो कि राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बखरी को प्लस टू का दर्जा विभाग द्वारा दिया जा चुका है. करीब एक करोड़ सात लाख की राशि से भवन बन कर तैयार है लेकिन अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है. इससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने की मंशा रखनेवाले छात्र ठगा महसूस कर रहे हैं. मैट्रिक पास करने के बाद इन छात्रों को एडमिशन के लिए अन्यत्र भटकना पड़ता है. विद्यालय के प्रभारी प्रधान योंगेंद्र गोस्वामी ने बताया कि करीब छह माह पूर्व भवन निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. किंतु अब तक उन्हें तो भवन हैंडओवर किया गया है, और न ही उपस्कर की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे प्लस टू के लिए कोड नहीं दिया गया है. छात्र नेता राजेश राज का कहना है कि बखरी जैसे पिछड़े इलाके में उच्च शिक्षा का घोर अभाव है. समुचित पढ़ाई की व्यवस्था नहीं होने से गरीब और निर्धन छात्र मैट्रिक पास कर घर बैठ जाते हैं. उन्होंने विभाग से अविलंब प्लस टू की पढ़ाई शुरू करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version