आठ नवंबर से होगी कराटे प्रतियोगिता
आठ नवंबर से होगी कराटे प्रतियोगिता बेगूसराय (नगर). रांची के गणपति इंडोर स्टेडियम खेल गांव में ऑल इंडिया गोजोरियो कराटे-डो महासंघ के तत्वावधान में आयोजित नेशनल कराटे ट्रेनिंग कैंप सह ब्लैक बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन आठ से नौ नवंबर तक किया गया है. जिला कराटे संघ के सचिव गोविंद कुमार ने बताया कि प्रथम डन […]
आठ नवंबर से होगी कराटे प्रतियोगिता बेगूसराय (नगर). रांची के गणपति इंडोर स्टेडियम खेल गांव में ऑल इंडिया गोजोरियो कराटे-डो महासंघ के तत्वावधान में आयोजित नेशनल कराटे ट्रेनिंग कैंप सह ब्लैक बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन आठ से नौ नवंबर तक किया गया है. जिला कराटे संघ के सचिव गोविंद कुमार ने बताया कि प्रथम डन ब्लैक बेल्ट प्रतियोगिता के लिए कविता कुमारी (सकरवासा), राजीव कुमार (खम्हार), तेजांशु (लोहियानगर) व सूरज कुमार खम्हार का चयन किया गया. साथ ही नेशनल कराटे कैंप के लिए उत्सव कुमार (तक्षशीला), मोहित कुमार (संत पॉल स्कूल) का चयन किया गया.