भाजपा नेता हत्याकांड के फरारी के घर चिपकाया इश्तेहार

भाजपा नेता हत्याकांड के फरारी के घर चिपकाया इश्तेहार तसवीर-12-फरारी का इश्तेहार चिपकाते पुलिसकर्मीतेघड़ा. गत दिनों भाजपा नेता पर गोली चला कर जानलेवा हमला करने के कांड संख्या 327/15 के प्राथमिक अभियुक्त तेघड़ा स्टेशन रोड निवासी रोशन पाठक तथा मधुरापुर बिचला टोला निवासी गाैतम कुमार के घर पर पुलिस ने फरारी का परचा पुलिस पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:26 PM

भाजपा नेता हत्याकांड के फरारी के घर चिपकाया इश्तेहार तसवीर-12-फरारी का इश्तेहार चिपकाते पुलिसकर्मीतेघड़ा. गत दिनों भाजपा नेता पर गोली चला कर जानलेवा हमला करने के कांड संख्या 327/15 के प्राथमिक अभियुक्त तेघड़ा स्टेशन रोड निवासी रोशन पाठक तथा मधुरापुर बिचला टोला निवासी गाैतम कुमार के घर पर पुलिस ने फरारी का परचा पुलिस पदाधिकारी के द्वारा चिपकाया गया. इस मौके पर एसआइ रविशंकर प्रसाद, आरएन अकेला समेत अन्य पुलिस बलों ने घर के बाहर ढोल बजबा कर फरारी का परचा चिपकाया. ज्ञात हो कि भाजपा नेता दीपक राय की हत्या के बाद ग्रामीणों ने बाजार बंद करा कर प्रदर्शन किया था. इस मौके पर आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 28 को भी जाम किया था. इस मौके पर तेघड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने 72 घंटे के भीतर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया था. इसी के तहत भाजपा नेता हत्याकांड में पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गयी है.

Next Article

Exit mobile version