गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक करेगा अभियान दल
बेगूसराय (नगर) : गंगा को स्वच्छ रखने एवं इसके तट को पॉलीथीन मुक्त करने के लिए जनमानस के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अभियान दल का जिले में आगमन हो रहा है. यह दल गंगा नदी से होकर 15 नवंबर के अपराह्न में मटिहानी, बेगूसराय पहुंचेगा तथा 16 नवंबर के पूर्वाह्न तक जिले […]
बेगूसराय (नगर) : गंगा को स्वच्छ रखने एवं इसके तट को पॉलीथीन मुक्त करने के लिए जनमानस के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अभियान दल का जिले में आगमन हो रहा है. यह दल गंगा नदी से होकर 15 नवंबर के अपराह्न में मटिहानी, बेगूसराय पहुंचेगा तथा 16 नवंबर के पूर्वाह्न तक जिले में कार्यक्रम करेगा.
जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने विभिन्न पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि उपर्युक्त कार्यक्रम भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकार के सहयोग से संचालित नदी यात्रा अभियान स्वच्छ गंगा अभियान का हिस्सा है.
यह अभियान नमामि गंगे एवं स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित किया गया है. अभियान दल ने दो अक्तूबर को देवप्रयाग से प्रस्थान किया था. लगभग 2350 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नौ दिसंबर को गंगा सागर में यात्रा समाप्त होगी. अभियान दल इस दौरान पांच राज्यों एवं 30 प्रमुख शहरों से गुजरेगा.
अभियान दल यात्रा के क्रम में प्लास्टिक, कूड़ा-कचरे को संग्रह करेगा एवं पूर्व निर्धारित स्थानों पर विहित नियमों के अनुरूप इसका निस्तारण करेगा. जिलाधिकारी ने इस प्रक्रिया में सहायता करने के लिए नगर निकाय, प्रखंड एवं पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिया है. अभियान दल स्थानीय जनता के बीच गंगा को स्वच्छ रखने तथा इस तट को पॉलीथिनमुक्त करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा.