मतगणना की तैयारी पर टिकी जिले के लोगों की नजर, विस वार बनाया गया मतगणना कक्ष

बेगूसराय (नगर) : विधान सभा चुनाव की मतगणना की तिथि आठ नवंबर निर्धारित है. महज चंद दिन शेष रह जाने के कारण जिले के सातों विधान सभा क्षेत्र में किस्मत आजमा रहे कुल 68 प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गयी है. इधर जिला प्रशासन ने भी मतगणना की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:57 PM

बेगूसराय (नगर) : विधान सभा चुनाव की मतगणना की तिथि आठ नवंबर निर्धारित है. महज चंद दिन शेष रह जाने के कारण जिले के सातों विधान सभा क्षेत्र में किस्मत आजमा रहे कुल 68 प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गयी है. इधर जिला प्रशासन ने भी मतगणना की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. मतगणना के दौरान सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त रहेंगे.

मतगणना के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कृषि बाजार समिति के प्रांगण में सुबह आठ बजे प्रारंभ होगी मतगणनाजिले के सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आठ नवंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में सुबह आठ बजे प्रारंभ हो जायेगी.

विधानसभा वार इसके लिए मतगणना कक्ष बनाया गया है एवं निर्वाची पदाधिकारी को नामित किया गया है. विधानसभा वार नामित पदाधिकारी की देखरेख में मतगणना का कार्य कुल 14 टेबुलों पर होगा. जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक राउंड में 14 मतदान केंद्रों की मतगणना संपन्न की जायेगी. प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इसके अतिरिक्त प्रत्येक मतगणना टेबल पर स्टैटिक ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हॉल में दो अतिरिक्त माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. प्रवेश द्वार पर स्थापना की जायेगी फैसिलिटेशन सेंटरमतगणना केंद्र कृषि बाजार समिति के प्रवेश द्वार पर एक फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की जायेगी.

यह सेंटर आठ नवंबर को प्रात: पांच बजे से कार्य करेगा एवं नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों एवं अतिरिक्त स्टाफ को विधानसभा एवं टेबल संख्या बतायेगा. मतगणना परिसर में कोई भी वाहन बिना पास के प्रवेश नहीं करेगा.

मीडिया प्रतिनिधियों की सहायता के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति में एक मीडिया सेंटर की स्थापना की जायेगी. बाजार समिति के बाहर व अंदर 21 स्थानों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति बाजार समिति के परिसर के बाहर एवं अंदर कुल 21 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इनके साथ सशस्त्र बल व लाठी बल भी लगाया गया है. तीन पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है. इस मौके पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. चार दंडाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है. मतगणना के अवसर पर बाजार समिति एवं आस-पास के क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित कराने के लिए वाहनों के परिचालन एवं यातायात पर सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक पूर्णत: रोक लगायी जाती है.

मतगणना को लेकर बनाया गया चेक नाका पनहांस चौक एवं बाजार समिति के मुख्य द्वार से पहले मजार के पास तथा रामा इंटरप्राइजेज, कंकौल एवं कस्तूरबा विद्यालय के नजदीक चेक नाका बनाया गया है. इन सभी चेक नाकों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी फोटोयुक्त पास के आधार पर ही किसी भी कर्मी व व्यक्ति को नाके से आने-जाने दिया जायेगा.

पनहांस चौक स्थित चेक नाका के आगे मात्र सरकारी पदाधिकारियों के वाहन, परमिट प्राप्त अभ्यर्थी का एक वाहन तथा अनुमतिप्राप्त मीडिया प्रतिनिधियों के वाहन के अतिरिक्त किसी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. वहीं से सुभाष चौक जानेवाले रास्ते की ओर मोड़ दिया जायेगा.

मंझौल की तरफ से आनेवाली सड़क पर बाजार समिति के उत्तरी छोर पर बनाये गये चेक नाके पर भी इसी अनुसार वाहनों को आने दिया जायेगा. मतगणना के अवसर पर नगर गश्ती के लिए पांच गश्ती दल का गठन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version