शक्षिक के निधन पर शोक

शिक्षक के निधन पर शोक साहेबपुरकमाल. क्षेत्र के साहेबपुरकमाल निवासी अलहजकारी अब्दुल सत्तार साहब का बुधवार की शाम निधन हो गया. वे मदरसा हुसैनियां माड़र खगड़िया में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. हाल ही में हज से वापस आये थे. उनके निधन पर पूरे गांव में शोक व्याप्त है. मो असलम, ललन यादव, शाहीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:29 PM

शिक्षक के निधन पर शोक साहेबपुरकमाल. क्षेत्र के साहेबपुरकमाल निवासी अलहजकारी अब्दुल सत्तार साहब का बुधवार की शाम निधन हो गया. वे मदरसा हुसैनियां माड़र खगड़िया में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. हाल ही में हज से वापस आये थे. उनके निधन पर पूरे गांव में शोक व्याप्त है. मो असलम, ललन यादव, शाहीद इकबाल अतहर, मो परवेज, मो आलमगीर, अमर कुमार, डॉ अमकुर रहमान, मो हसन आदि ने गहरी संवदेना प्रकट की.

Next Article

Exit mobile version