पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक

पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक साहेबपुरकमाल. नवंबर माह के सप्ताह में आयोजित होनेवाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने की. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:29 PM

पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक साहेबपुरकमाल. नवंबर माह के सप्ताह में आयोजित होनेवाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने की. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने करीब पांच माह बाद 22 से 26 नवंबर तक चलनेवाले पल्स पोलियो उन्मूलन के दौरान सभी चिकित्सा कर्मियों को क्षेत्र में मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. 20 व 21 नवंबर को स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकलवाने का निर्देश भी दिया गया है. बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार, डबलूएचओ प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार, यूनिसेफ प्रतिनिधि विष्णुदेव पासवान एवं चिकित्सा प्रभारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version