मतगणना के दिन वाहनों के परिचालन का मार्ग बदला

मतगणना के दिन वाहनों के परिचालन का मार्ग बदलाबेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिला अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गिनती बाजार समिति परिसर में की जायेगी. इस अवसर पर बाजार समिति एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतगणना सुनिश्चित कराने के लिए वीर कुंवर सिंह चौक पन्हांस से कस्तुरबा गांधी विद्यालय सदर प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:16 PM

मतगणना के दिन वाहनों के परिचालन का मार्ग बदलाबेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिला अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गिनती बाजार समिति परिसर में की जायेगी. इस अवसर पर बाजार समिति एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतगणना सुनिश्चित कराने के लिए वीर कुंवर सिंह चौक पन्हांस से कस्तुरबा गांधी विद्यालय सदर प्रखंड के आगे तक वाहनों के परिचालन पर पूर्वाह्न छह बजे से अपराह्न पांच बजे तक पूर्णत: रोक रहेगी. मंझौल के तरफ बेगूसराय आनेवाले वाहन तथा बेगूसराय से मंझौल की तरफ जानेवाले वाहनों के लिए व्यवस्था की गयी है. एनएच बेगूसराय सुभाष चौक से बाघी मोड़, पचंबा, बागवाड़ा, छपकी, हरदिया, एसएच 55 के रास्ते वाहनों का परिचालन होगा. इसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने दी है.