उग्र लोगों ने ओपी का किया घेराव

बेगूसराय (नगर) : संजीत हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी करने में पुलिस द्वारा शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों व परिजनों ने रतनपुरओपी का घेराव किया. रतनपुर तांती टोला के मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित के परिजन के द्वारा घर से सामान की निकासी की जा रही थी.... हो-हल्ला होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:45 AM

बेगूसराय (नगर) : संजीत हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी करने में पुलिस द्वारा शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों व परिजनों ने रतनपुरओपी का घेराव किया. रतनपुर तांती टोला के मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित के परिजन के द्वारा घर से सामान की निकासी की जा रही थी.

हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों ने आरोपित के परिजन को पकड़ लिया और रतनपुर ओपी पुलिस के हवाले कर दिया, जिसे बाद में पुलिस ने छोड़ दिया. इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश है.