सुविधाओं से वंचित है खोदाबंदपुर का यात्री पड़ाव

खोदाबंदपुर : प्रखंड मुख्यालय में बनाया गया यात्री पड़ाव सुविधाओं से वंचित है. प्रखंड क्षेत्र के खोदाबंदपुर, मुसहरी, गोखद्धा, बजही, मटिहानी, मालपुर, चकयद्ध आदि गांवों के यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री पड़ाव का निर्माण करवाया गया था. बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ पर खोदाबंदपुर प्रखंड मुख्यालय चौक पर सड़क के किनारे यात्री पड़ाव बनवाया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:17 PM

खोदाबंदपुर : प्रखंड मुख्यालय में बनाया गया यात्री पड़ाव सुविधाओं से वंचित है. प्रखंड क्षेत्र के खोदाबंदपुर, मुसहरी, गोखद्धा, बजही, मटिहानी, मालपुर, चकयद्ध आदि गांवों के यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री पड़ाव का निर्माण करवाया गया था.

बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ पर खोदाबंदपुर प्रखंड मुख्यालय चौक पर सड़क के किनारे यात्री पड़ाव बनवाया गया था. वर्ष 1995 इ में तत्कालीन सांसद राजवंशी महतो ने इसका शिलान्यास किया था. सांसद निधि से डेढ़ लाख की प्राक्कलित राशि से इसका निर्माण किया गया था. निर्माण के तहत यात्री पड़ाव में लोगों के बैठने के लिए चबूतरे का निर्माण कराया गया था.

इसके अलावे यात्री पड़ाव की बगल में दो सीट का शौचालय बनाया गया था. यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए एक चापाकल भी लगाया गया था. यात्री पड़ाव के निर्माण से क्षेत्र के यात्रियों को काफी सुविधा मिली. विभिन्न कार्यों से प्रखंड मुख्यालय आनेवाले आमलोगों को भी यात्री पड़ाव आराम करने के लिए उपयुक्त जगह थी.

धीरे-धीरे शौचालय की स्थिति बदतर हो गयी. यात्री पड़ाव आवारा पशुओं का आरामगाह बन गया है. क्या कहते हैं लोेगयात्रियों सुविधा नहीं रहने से वाहनों का ठहराव नहीं होता है. विभाग द्वारा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. जुगेश्वर महतो, ग्रामीण, मुसहरीयात्री पड़ाव में बुनियादी का सुविधाओं का घोर अभाव है.

सरकार के लाखों रुपये की लागत से बना यात्री पड़ाव बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. चंदु पासवान, ग्रामीण, मालपुरहजारों लोग प्रखंड कार्यालय आते हैं. यात्री पड़ाव नकारा रहने से चाय-पान की दुकान पर खड़े होकर वाहनों के इंतजार करना पड़ता है.मो इलियास, ग्रामीण, खोदाबंदपुर सरकारी के लाखों रुपये खर्च से बने यात्री पड़ाव की बदहाली गंभीर विषय बना है. इसे जल्द-से- जल्द जीर्णोद्धार किया जायेगा.कुमुद रंजन, बीडीओ, खोदाबंदपुर

Next Article

Exit mobile version