अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घायल
अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घायल घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया, घायल के बयान पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. लूट, हत्या, दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी, चोरी व डकैती की घटना समेत अन्य […]
अपराधियों ने युवक को मारी गोली, घायल घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया, घायल के बयान पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी,
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. लूट, हत्या, दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी, चोरी व डकैती की घटना समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है़ इससे लोगों में दहशत का माहौल हमेशा बना रहता है.
घर से निकलने के बाद पुन: लोग अपने घर तक लौट पायेंगे या नहीं इसको लेकर परिजनों में संशय बना रहता है. पुलिस प्रशासन घटना के बाद अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी भी करती है इस छापेमारी में पुलिस को सफलता भी मिलती है इसके बाद भी अपराधियों के द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटना को अंजाम देना चिंता का विषय बना हुआ है.
नावकोठी. नावकोठी थाना क्षेत्र अंर्तगत नावकोठी पंचायत के महेश महतो के घर के नजदीक पुलिया के पास हथियार बंद अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस गोलीबारी की घटना में रिशु कुमार गंभीर रू प से घायल हो गया. बताया जाता है कि उक्त युवक बाजार से सामान लेकर घर जा रहा था.
अपराधियों ने युवक की बाइक को रोक कर घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकला. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया.
घायल के बयान पर नावकोठी थाने में 138/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि इस गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस जल्द ही अपनी गिरफ्त में ले लेगी.
गोलीबारी की घटना के बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. गोलीबारी की घटना के बाद घायल के परिजनों में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पर पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त की.