कार्यालय का कार्य भगवान भरोसे
गढ़हारा : गढ़हारा सहायक थाने के बारो राजदेवपुर टोला निवासी स्व रामप्रीत साह के घर से पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक महिला एवं एक बच्चे के शव को जली हुई अवस्था में बरामद किया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंधीर साह की 25 वर्षीया पत्नी रीमा कुमारी एवं आठ वर्षीय […]
गढ़हारा : गढ़हारा सहायक थाने के बारो राजदेवपुर टोला निवासी स्व रामप्रीत साह के घर से पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक महिला एवं एक बच्चे के शव को जली हुई अवस्था में बरामद किया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंधीर साह की 25 वर्षीया पत्नी रीमा कुमारी एवं आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ पिंकू बीती शाम घर के अंदर ही रहस्यमय तरीके से जल गया.
जिसके कारण दोनों की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार देर शाम घर के कमरे के छप्पर से धुआं निकलते देख सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. बताया जाता है कि घर में ताला जड़ा होने को लेकर ग्रामीण कुछ निर्णय लेने में असमर्थ रहे. बंद कमरे से धुआं निकलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी.
देखते-ही-देखते लोगों की भीड़ जमा होने लगी. बाद में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घर का ताला तोड़ कर घर के अंदर से महिला एवं बच्चे की जल शव बरामद किया. पुलिस घटनास्थल से एक सिम एवं गैलन भरा पेट्रोल बरामद किया है.
पुलिस ने मौके पर से ही मृतका की सास लालो देवी को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है. ग्रामीणों का कहना है कि मृत महिला का पति मुंबई में मजदूरी करता है. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा राय, ग्रामीण मो सरफराज आलम, सुरेश सहनी, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि पूरे मामले के अनुसंधान के बाद ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा.