मेले में उड़ रही धूल कल्पवासियों के लिए परेशानी का सबब

मेले में उड़ रही धूल कल्पवासियों के लिए परेशानी का सबब बीहट . सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र तक जानेवाले संपर्क पथ पर पसरा बालू और उससे उठती धूल श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बताया जाता है कि जैसे ही कोई वाहन गुजरता है कि उड़ रही धूल कल्पवासी के लिए सिरदर्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

मेले में उड़ रही धूल कल्पवासियों के लिए परेशानी का सबब बीहट . सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र तक जानेवाले संपर्क पथ पर पसरा बालू और उससे उठती धूल श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बताया जाता है कि जैसे ही कोई वाहन गुजरता है कि उड़ रही धूल कल्पवासी के लिए सिरदर्द बन जाता है. लोग प्रशासन को कोसते हुए आगे बढ़ जाते हैं. वहीं सड़क पर पसरे बालू के कारण साइकिल और मोटरसाइकिल प्रतिदिन गिर कर घायल हो रहे हैं. दरभंगा निवासी रामपुकार झा, मधुबनी निवासी कपिलदेव ठाकुर आदि ने कहा कि इस बार व्यवस्था में त्रुटि के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मेले में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रतिदिन इस दृश्य को देखते भी हैं. इसके बाद भी इस दिशा में सुधि लेना मुनासिब नहीं समझते हैं.

Next Article

Exit mobile version