ढकिया बनानेवालों का धंधा चमका
ढकिया बनानेवालों का धंधा चमका भगवानपुर. लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर कारीगर अर्घ देने के लिए ढकिया, छिटा बनाने में जुटे हैं. भगवानपुर निवासी कारीगर प्रमोद तांती, सुबोध तांती बताते हैं कि एक ढकिया बनाने में करीब दो घंटे लगता है. इस पर्व को लेकर आस्था के साथ हम लोग काफी मेहनत के […]
ढकिया बनानेवालों का धंधा चमका भगवानपुर. लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर कारीगर अर्घ देने के लिए ढकिया, छिटा बनाने में जुटे हैं. भगवानपुर निवासी कारीगर प्रमोद तांती, सुबोध तांती बताते हैं कि एक ढकिया बनाने में करीब दो घंटे लगता है. इस पर्व को लेकर आस्था के साथ हम लोग काफी मेहनत के साथ ढकिया-छिटा बनाते है. छठ पर्व आते ही धंधा चमक जाता है. अन्य दिनों धंधा मंदा रहता है.