17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…आखिरकार प्राची अमेरिका से प्रोजोरिया की चिकत्सिा करा कर वापस लौटी

…आखिरकार प्राची अमेरिका से प्रोजोरिया की चिकित्सा करा कर वापस लौटी तसवीर-12(आवश्यक)-अमेरिका से इलाज करा कर लौटी प्रोजेरिया ग्रस्त प्राची के साथ डॉ कुंदनबेगूसराय (नगर). डॉ मेजर कुंदन कुमार और जेनेटिक ट्रेनिंग प्रोजेरिया रिसर्च फाउंडेशन बोस्टन, अमेरिका के सहयोग से पांच वर्षीया प्रोजेरियाग्रस्त लड़की प्राची आखिरकार अमेरिका से इलाज करा कर वापस लौट गयी. प्राची […]

…आखिरकार प्राची अमेरिका से प्रोजोरिया की चिकित्सा करा कर वापस लौटी तसवीर-12(आवश्यक)-अमेरिका से इलाज करा कर लौटी प्रोजेरिया ग्रस्त प्राची के साथ डॉ कुंदनबेगूसराय (नगर). डॉ मेजर कुंदन कुमार और जेनेटिक ट्रेनिंग प्रोजेरिया रिसर्च फाउंडेशन बोस्टन, अमेरिका के सहयोग से पांच वर्षीया प्रोजेरियाग्रस्त लड़की प्राची आखिरकार अमेरिका से इलाज करा कर वापस लौट गयी. प्राची के सफल इलाज के लिए उसे गत दिनों बोस्टन अमेरिका भेजा गया. बताया जाता है कि प्राची आठ दिनों तक वहां रूकी. छह डॉक्टर,13 नर्स, प्रोजोरिया रिसर्च फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ लिसली जॉडर्न सबों ने मिल कर प्रोजोरिया के मरीज प्राची का इलाज किया. अमेरिका से इलाज कराने के बाद प्राची के माता-पिता को यह विश्वास हो गया है कि अब उसकी बेटी बच जायेगी. प्राची के माता-पिता ने बताया कि लग रहा था कि हम अपने बच्ची को स्वर्ग में इलाज कराने आये हैं. बताया जाता है कि उक्त संस्था के द्वारा प्राची के माता-पिता को भ्रमण के लिए गाड़ी एवं खर्च करने के लिए अमेरिकी डॉलर भी प्रदान किया गया था. उक्त जानकारी देते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ मेजर डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि जिले के बहुआरा बखरी निवासी विकास साह की पुत्री प्राची प्रोजेरिया नामक जेनेटिक बीमारी से ग्रस्त है. इसके सारे खर्च का वहन पीआरएफ के द्वारा किया गया. वहीं बोस्टन में इलाज के लिए प्राची, उसके माता-पिता का पासपोर्ट, बीजा और टिकट का खर्च भी पीआरएफ के द्वारा दिया गया था. इधर प्राची के परिवार के सदस्य इस समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण करनेवाले डॉ कुंदन कुमार के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें