भागवत कथा सुनने उमड़ी भीड़
भागवत कथा सुनने उमड़ी भीड़ बीहट़ सर्वमंगला कालीधाम के ज्ञान मंच प्रांगण में कार्तिक महात्म्य और श्रीमद्भागवत कथा सुननेवालों की भीड़ उमड़ रही है. शनिवार की सुबह स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रवचन के दौरान कहा कि गंगा तट पर किसी भी प्रकार का अपराध असभ्य है. मौके पर नीलमणि, दिनेशानंद, शारदानंद, राम-श्याम, […]
भागवत कथा सुनने उमड़ी भीड़ बीहट़ सर्वमंगला कालीधाम के ज्ञान मंच प्रांगण में कार्तिक महात्म्य और श्रीमद्भागवत कथा सुननेवालों की भीड़ उमड़ रही है. शनिवार की सुबह स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रवचन के दौरान कहा कि गंगा तट पर किसी भी प्रकार का अपराध असभ्य है. मौके पर नीलमणि, दिनेशानंद, शारदानंद, राम-श्याम, लक्ष्मण आदि उपस्थित थे.