खाई में पलटी यात्रियों से लदी बस, एक की मौत व आधे दर्जन यात्री घायल
खाई में पलटी यात्रियों से लदी बस, एक की मौत व आधे दर्जन यात्री घायलतसवीर-15, – दुर्घटनाग्रस्त बससिलीगुड़ी से पटना जाने के दौरान पलटी बस, मरनेवालों में बसकर्मी साहेबपुरकमाल. सिलीगुड़ी से पटना जा रही वातानुकूलित कोच बस शुक्रवार को आधी रात में रघुनाथपुर गांव के समीप गड्ढे में पलट गयी. बस पलटने के बाद दुर्घटनास्थल […]
खाई में पलटी यात्रियों से लदी बस, एक की मौत व आधे दर्जन यात्री घायलतसवीर-15, – दुर्घटनाग्रस्त बससिलीगुड़ी से पटना जाने के दौरान पलटी बस, मरनेवालों में बसकर्मी साहेबपुरकमाल. सिलीगुड़ी से पटना जा रही वातानुकूलित कोच बस शुक्रवार को आधी रात में रघुनाथपुर गांव के समीप गड्ढे में पलट गयी. बस पलटने के बाद दुर्घटनास्थल पर ही एक बसकर्मी की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायल नवादा निवासी रंजीत सिन्हा की 35 वर्षीया पत्नी रिंकी देवी और सात वर्षीय पुत्र अतुल प्रकाश, टीकनमारी निवासी वीरबोल सिंह, गया निवासी संजीव कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल संजीव कुमार को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जबकि मृतक की पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हो पायी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोच बस पर 40 से 50 यात्री सवार थे. आधी रात में सभी यात्री सो रहे थे, तभी चालक के द्वारा गाड़ी पर नियंत्रण खो देने के कारण बस खाई में पलट गयी, जिसमें 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. हादसे के बाद बस के अन्य स्टाफ भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि रात में ही जेसीबी की सहायता से बस को सीधा कर मृतक के शव को बाहर निकाला गया. बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस पलटने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. हादसा स्थल पर जोरदार आवाज और यात्रियों के चीखने -चिल्लाने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घंटों इस हादसे को लेकर कोहराम मच गया.