रंगोली देख झूम उठे लोग
रंगोली देख झूम उठे लोग तसवीर-7(आवश्यक) तसवीर-बच्चों के द्वारा बनायी गयी रंगोलीरंगोली प्रतियोगिता में स्कूली के बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का परचमबेगूसराय (नगर). संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहदरपुर में दीपावली को लेकर भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रतिभागियों ने दीप सजावट कर भी उपस्थित लोगों को चौंका दिया. बच्चों […]
रंगोली देख झूम उठे लोग तसवीर-7(आवश्यक) तसवीर-बच्चों के द्वारा बनायी गयी रंगोलीरंगोली प्रतियोगिता में स्कूली के बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का परचमबेगूसराय (नगर). संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहदरपुर में दीपावली को लेकर भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रतिभागियों ने दीप सजावट कर भी उपस्थित लोगों को चौंका दिया. बच्चों ने अपनी कला से इस तरह से रंगोली बनायी कि स्कूल के शिक्षक, कर्मी, अभिभावक व अन्य लोग हैरत में पड़ गये. स्कूल के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया. बच्चों ने इस मौके पर सुंदर एवं आकर्षक प्रतिछवियों का निर्माण कर अपनी-अपनी कलाकृति का निर्माण किया. इसकी सुंदरता देखते ही बन रही थी. रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों की कलाकृति को देख कर विद्यालय के सचिव अमिताभ कुमार ने कहा कि विद्यालय परिवार पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करती रही है. इसमें बच्चों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाता है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चे अपनी प्रतिभा का परचम कई विधाओं में सिर्फ बेगूसराय ही नहीं वरन राज्य में भी लहरा चुकी है. उन्होंने रंगोली प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत करने की बात कही. इस मौके पर उपनिदेशक उमाचरण सिंह, विद्यालय के प्राचार्य एल प्रसाद समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.