जीत पर बधाई देनेवालों का तांता
जीत पर बधाई देनेवालों का तांता मंसूरचक. बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामदेव राय की जीत पर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुखिया अमीनुद्दीन ने कहा कि यह जनता की जीत है. मधुकांत कुमार, बालेश्वर महतो, कुंदन पोद्दार, मुखिया रजी आलम, पूर्व जिला पार्षद सोनी […]
जीत पर बधाई देनेवालों का तांता मंसूरचक. बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामदेव राय की जीत पर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुखिया अमीनुद्दीन ने कहा कि यह जनता की जीत है. मधुकांत कुमार, बालेश्वर महतो, कुंदन पोद्दार, मुखिया रजी आलम, पूर्व जिला पार्षद सोनी देवी, ललिता पासवान आदि ने जीत पर बधाई दी है. वहीं राजद युवा के प्रखंड अध्यक्ष दुलारचंद्र सहनी ने जीत पर प्रत्याशी रामदेव राय के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बधाई देते हुए कहा कि बिहार का विकास अब और रफ्तार पकड़ेगा. श्री सहनी ने कहा कि नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. श्री राय की जीत पर फूलकांत मिश्र, रविनंदन सिंह, चंद्रहास सिंह, हरिवंश सिह, कैलाश बिहारी ईश्वर, प्रो डा कृष्ण ईश्वर, संजय कुमार ईश्वर, वैद्यनाथ चौधरी, हरेकृष्ण राय, घनश्याम चौरसिया आदि ने बधाई दी है.