श्रीनारायण यादव की जीत पर बधाई
श्रीनारायण यादव की जीत पर बधाई बलिया. महागंठबंधन की जीत पर बलिया के बरबीघी एवं बलिया पटेल चौक पर युवाओं ने जम कर आतिशबाजी की एवं रंग- गुलाल लगा कर खुशियों का इजहार किया गया. बरबीघी के जदयू नेता सह पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, वरिष्ठ जदयू नेता ब्रजकिशोर मेहता, परमानंदपुर दियारा के आनंदी महतो, प्रेम […]
श्रीनारायण यादव की जीत पर बधाई बलिया. महागंठबंधन की जीत पर बलिया के बरबीघी एवं बलिया पटेल चौक पर युवाओं ने जम कर आतिशबाजी की एवं रंग- गुलाल लगा कर खुशियों का इजहार किया गया. बरबीघी के जदयू नेता सह पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, वरिष्ठ जदयू नेता ब्रजकिशोर मेहता, परमानंदपुर दियारा के आनंदी महतो, प्रेम रंजन कुमार अन्नू, दशरथ महतो, जदयू के रामप्रवेश सिंह, मृत्युंजय कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल यादव, नगर राजद अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद रस्तोगी, कांग्रेस नेता राकेश सिंह, जिल्याउल हक राघा, राम सुमिरन सिंह, कृष्णानंद चौधरी, जय प्रकाश गुपता, जदयू की उर्मिला देवी, सुजीत महतो, विनोद कुमार, केदार महतो, अजीत महतो, अमित आदि ने महागंठबंधन की जीत पर बधाई दी है.