बेगूसराय के सात विधायकों में दो दूसरे जिले से
बेगूसराय के सात विधायकों में दो दूसरे जिले से बेगूसराय (नगर). जिले की सात विधानसभा सीटों पर महागंठबंधन की धमाकेदार जीत से संपूर्ण बेगूसराय में खुशी की लहर है, वहीं विपक्षी दल मायूस है. इन सात सीटों पर बेगूसराय जिले के स्थायीय पांच विधायक और दो दूसरे जिले के विधायकों की जीत हुई है. बेगूसराय […]
बेगूसराय के सात विधायकों में दो दूसरे जिले से बेगूसराय (नगर). जिले की सात विधानसभा सीटों पर महागंठबंधन की धमाकेदार जीत से संपूर्ण बेगूसराय में खुशी की लहर है, वहीं विपक्षी दल मायूस है. इन सात सीटों पर बेगूसराय जिले के स्थायीय पांच विधायक और दो दूसरे जिले के विधायकों की जीत हुई है. बेगूसराय के मतदाताओं ने अपने और पराये से ऊपर उठ कर महागंठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया है. अगर हम चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मंजु वर्मा की बात करें, तो उनका घर श्रीपुर चेरियाबरियारपुर है. वहीं बछवाड़ा के विधायक रामदेव राय का घर चक्का सहलोरी भगवानपुर है. जबकि मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह का घर केशावे बरौनी है. साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीनारायण यादव का घर खरहट साहेबपुरकमाल है. वहीं बखरी के विधायक उपेंद्र पासवान का घर कुम्हारसो गढ़पुरा है. तेघड़ा के विधायक वीरेंद्र महतो का घर मोकामा औंटा है लेकिन वीरेंद्र कुमार ने अपने स्थायी पते के रूप में राजेंद्र नगर, पटना का पता दिया है. जबकि बेगूसराय की विधायक अमिता भूषण का स्थायी पता के रूप में भागलपुर है. हालांकि अमिता भूषण की जन्मभूमि और पैतृक घर बेगूसराय रहा है.