गोली मार कर युवक को किया घायल
गोली मार कर युवक को किया घायल नीमाचांदपुरा. सिंघौल ओपी क्षेत्र के मचहा गांव में रविवार की शाम अपराधियों ने गोली मार कर युवक को घायल कर दिया. परिजनों ने घायल को एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. घायल मचहा निवासी 20 वर्षीय सौरव कुमार के फर्द बयान पर सिंघौल ओपी में प्राथमिकी दर्ज […]
गोली मार कर युवक को किया घायल नीमाचांदपुरा. सिंघौल ओपी क्षेत्र के मचहा गांव में रविवार की शाम अपराधियों ने गोली मार कर युवक को घायल कर दिया. परिजनों ने घायल को एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. घायल मचहा निवासी 20 वर्षीय सौरव कुमार के फर्द बयान पर सिंघौल ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए ओपी अध्यक्ष चंद्रमणि कुमार ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को नामजद किया गया है. घटना का कारण पुराना रंजिश बताया है. पुलिस द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सघन छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है.