सिमरिया मेले में चोरों ने मचाया उत्पात
सिमरिया मेले में चोरों ने मचाया उत्पात बीहट़ सोमवार को सुपौल से सपरिवार गंगा स्नान करने सिमरिया आये कैलाश झा के बैग को चोरों ने उड़ा डाला. बैग में दो मोबाइल, 27 सौ रुपये था. वहीं मुंगेर केशो फरका गांव निवासी वासुदेव मंडल का कपड़ा व पैसा भरा थैला गायब हो गया. इतना ही नहीं […]
सिमरिया मेले में चोरों ने मचाया उत्पात बीहट़ सोमवार को सुपौल से सपरिवार गंगा स्नान करने सिमरिया आये कैलाश झा के बैग को चोरों ने उड़ा डाला. बैग में दो मोबाइल, 27 सौ रुपये था. वहीं मुंगेर केशो फरका गांव निवासी वासुदेव मंडल का कपड़ा व पैसा भरा थैला गायब हो गया. इतना ही नहीं घाट किनारे लगी दुकानदारों की मनमानी व अमर्यादित व्यवहार से श्रद्धालुओं में भय व्याप्त है. सोमवार की सुबह पैसे के लेन-देन की कहासुनी के बाद बरबीघा मिर्जापुर से गंगा स्नान करने आयी सुनीता देवी के साथ चार महिला दुकानदारों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायल महिला का मेला स्थित स्वास्थ्य कैंप में इलाज चल रहा है. ज्ञात हो कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवानों और सिविल डिफेंस के कर्मियों की नियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा घाट किनारे की गयी है लेकिन तैनात जवान ड्यूटी कम, मटरगश्ती ज्यादा करते हैं. इसका खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है.