13 दिसंबर को पर्यावरण अभियान में शामिल होंगे सैकड़ों साइकिल सवार : प्रो अशोक
13 दिसंबर को पर्यावरण अभियान में शामिल होंगे सैकड़ों साइकिल सवार : प्रो अशोक तसवीर- कार्यक्रम की जानकारी देते अध्यक्ष व अन्यतसवीर 20बेगूसराय (नगर). जश्न ए जिंदगी के बैनर तले अगले माह 13 दिसंबर को जिले के गांधी स्टेडियम से पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत सैकड़ों लोग साइकिल चला कर शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ला […]
13 दिसंबर को पर्यावरण अभियान में शामिल होंगे सैकड़ों साइकिल सवार : प्रो अशोक तसवीर- कार्यक्रम की जानकारी देते अध्यक्ष व अन्यतसवीर 20बेगूसराय (नगर). जश्न ए जिंदगी के बैनर तले अगले माह 13 दिसंबर को जिले के गांधी स्टेडियम से पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत सैकड़ों लोग साइकिल चला कर शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्ला होते हुए किसी नजदीक के गांव में साइकिल यात्री पहुंच कर एक सभा करेंगे और गांव के लोगों को पर्यावरण बचाओ का टिप्स देंगे. दर्जनों पौधों को उक्त गांव में भी लगायेंगे. उक्त बातें शनिवार को लोहियानगर स्थित आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान में प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार सिंह अमर ने कहीं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा चाहे जैसे भी हो, इसके संतुलन के लिए गांव-गांव में पहुंच कर जानकारी देंगे. संस्था के मुख्य संरक्षक सह समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए गत वर्ष भी 25 दिसंबर को यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर प्रभाकर राय, बिनू सिन्हा आदि उपस्थित थे.