ट्रैक्टर के नये शो रूम का उद्घाटन
ट्रैक्टर के नये शो रूम का उद्घाटन तसवीर-उद्घाटन करते समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंहतसवीर-16(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). शहर के सुभाष चौक पर फोर्स मोटर्स बलवान ट्रैक्टर के नये शो रूम एसके मोटर्स का उद्घाटन सह समाजसेवी सह भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह ने फीता काट कर किया. इस मौके पर समाजसेवी श्री सिंह ने कहा कि देश व […]
ट्रैक्टर के नये शो रूम का उद्घाटन तसवीर-उद्घाटन करते समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंहतसवीर-16(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). शहर के सुभाष चौक पर फोर्स मोटर्स बलवान ट्रैक्टर के नये शो रूम एसके मोटर्स का उद्घाटन सह समाजसेवी सह भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह ने फीता काट कर किया. इस मौके पर समाजसेवी श्री सिंह ने कहा कि देश व राज्य की तरक्की किसानों के बगैर संभव नहीं है. किसानों की तरक्की के लिए ही इस शो रूम को खोला गया है. इस मौके पर एजेंसी के प्रोपराइटर सुजीत कुमार सिंह उर्फ भोला ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के ट्रैक्टर लेने पर छठपूजा तक विशेष छूट दी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ट्रैक्टर की बुकिंग पर 10 ग्राम चांदी का सिक्का मुफ्त में दिया जायेगा. इस मौके पर बिजनेस मैनेजर ब्रजेश पांडेय, भोलू सिंह, सच्चिदानंद सिंह, जनार्दन सिंह, रत्नेश वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.