टाइगर मोबाइल से कांग्रेस नेता गंभीर रूप से घायल
कॉलेज जाने के क्रम में हुआ हादसा बेगूसराय (नगर) . नगर निगम कांग्रेस के अध्यक्ष मुरलीधर मुरारी सड़क दुर्घटना में गंभीर रू प से घायल हो गये. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्री मुरारी अपने घर से एसबीएसएस कॉलेज जा रहे थे. इसी क्रम में […]
कॉलेज जाने के क्रम में हुआ हादसा
बेगूसराय (नगर) . नगर निगम कांग्रेस के अध्यक्ष मुरलीधर मुरारी सड़क दुर्घटना में गंभीर रू प से घायल हो गये. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्री मुरारी अपने घर से एसबीएसएस कॉलेज जा रहे थे. इसी क्रम में टाइगर मोबाइल की गाड़ी ने श्री मुरारी को ठोकर मार दिया, जिसमें वे गंभीर रू प से घायल हो गये. श्री मुरारी को एक आंख में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. घटना की सूचना मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा शांति स्वामी, कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण, विधान पार्षद रजनीश कुमार, प्रो एकनाथ पाठक, एसबीएसएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शालीग्राम सिंह, नगर निगम कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.