क्षेत्र के अधिसंख्य कुआं मृतप्राय
क्षेत्र के अधिसंख्य कुआं मृतप्राय नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र के नावकोठी, डफरपुर, हसनपुर बागर, समसावरजाकपुर में बना अधिसंख्य कुएं की हालत काफी खराब है. ज्यादातर कुएं मृत हो चुके हैं. नावकोठी में भाटो सिंह के दरवाजे के सामने रोड किनारे 25 फुट गहरा कुआं इस समय जानवरों के गिर कर मरने से काफी दूषित हो चुका […]
क्षेत्र के अधिसंख्य कुआं मृतप्राय नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र के नावकोठी, डफरपुर, हसनपुर बागर, समसावरजाकपुर में बना अधिसंख्य कुएं की हालत काफी खराब है. ज्यादातर कुएं मृत हो चुके हैं. नावकोठी में भाटो सिंह के दरवाजे के सामने रोड किनारे 25 फुट गहरा कुआं इस समय जानवरों के गिर कर मरने से काफी दूषित हो चुका है. इस कुएं में गत दिनों एक लड़का साइकिल सहित गिर गया. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह जान बचाया जा सका. वर्तमान समय में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बना कुआं इस समय दुर्घटनाओं सहित गंदगी का पर्याय बना हुआ है.