तेघड़ा में अपराधियों के घर पुलिस ने की कुर्की

तेघड़ा में अपराधियों के घर पुलिस ने की कुर्की तसवीर 7- कुर्की करने पहुंची पुलिस टीमकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों के घरों में कुर्की की बरौनी. तेघड़ा पुलिस ने मंगलवार को भाजपा नेता पर जानलेवा हमले के फरार आरोपित तेघड़ा बाजार निवासी रौशन पाठक व दक्षिणबारी टोला निवासी गौतम कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:18 PM

तेघड़ा में अपराधियों के घर पुलिस ने की कुर्की तसवीर 7- कुर्की करने पहुंची पुलिस टीमकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों के घरों में कुर्की की बरौनी. तेघड़ा पुलिस ने मंगलवार को भाजपा नेता पर जानलेवा हमले के फरार आरोपित तेघड़ा बाजार निवासी रौशन पाठक व दक्षिणबारी टोला निवासी गौतम कुमार के घरों की कुर्की की गयी. इस अभियान में तेघड़ा के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, फुलबड़िया के थानाध्यक्ष सुमित कुमार, तेयाय ओपी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षण राज नारायण अकेला, रविशंकर कुमार, महेश कुमार राम सहित कई पुलिस अधिकारी और दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल थे. भाजपा नेता पर जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल दोनों शातिर बदमाशों के घर पर एक ही साथ पुलिस की दो अलग-अलग टीमों द्वारा कुर्की की कार्रवाई करने से हड़कंप मच गया. पुलिस की कार्रवाई से लोगों में अफरा-तफरी मची रही. इसके पूर्व पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों के घर पर निर्धारित समय सीमा के अंदर सरेंडर करने के लिए डुगडुगी बजा कर इश्तेहार चिपकाया था. तेघड़ा के थानाध्यक्ष ने बताया कि विगत दो नवंबर को दोनों शातिर बदमाशों ने तेघड़ा बाजार में दनियालपुर गांव निवासी भाजपा नेता दीपक राय को दिनदहाड़े गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना के संबंध में जख्मी भाजपा नेता के फर्द बयान पर कांड संख्या 327/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसी मामले में बेगूसराय कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों के घरों पर कुर्की की.

Next Article

Exit mobile version