जिला प्रशासन के नर्दिेशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, सिमरिया घाट पर अतक्रिमणकारियों का कब्जा
जिला प्रशासन के निर्देशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, सिमरिया घाट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा तसवीर 13, 14- सिमरिया घाट पर अतिक्रमण का नजारासीढ़ी पर दान मांगनेवालों का कब्जाबीहट़ सिमरिया घाट में स्थानीय दुकानदारों द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. सिमरिया घाट में चहुंओर अतिक्रमण का नजारा स्पष्ट दिख […]
जिला प्रशासन के निर्देशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, सिमरिया घाट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा तसवीर 13, 14- सिमरिया घाट पर अतिक्रमण का नजारासीढ़ी पर दान मांगनेवालों का कब्जाबीहट़ सिमरिया घाट में स्थानीय दुकानदारों द्वारा जिला प्रशासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. सिमरिया घाट में चहुंओर अतिक्रमण का नजारा स्पष्ट दिख रहा है. जिला पदाधिकारी के कड़े निर्देशों के बाद भी सीढ़ी के पास अब तक सड़क को अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया जा सका है. जहां एक ओर सीढ़ी पर दान मांगनेवालों ने कब्जा कर रखा है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय दुकानदार बेंच, चौकी बिछा कर सामान बदस्तूर बेच रहे हैं. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उमड़नेवाली लाखों की भीड़ की संभावना को देखते हुए सड़क को अतिक्रमणमुक्त करना जरूरी है. प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त 100 होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति मंगलवार को मेला क्षेत्र में कर दी है. चकिया थानाप्रभारी आशीष कुमार सिंह और मेला थानाप्रभारी चंदा पासवान ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी जायेगी.