सतरंगी छटाओं संग मनी दीवाली

बेगूसराय(नगर) : पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ दीपावली का त्योहर संपन्न हो गया . मौके पर लोगों ने आस्था के साथ श्रीगणेश-महालक्ष्मी की अाराधना कर अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों में प्रतिमाएं स्थापित कीं. दीपावली को लेकर लोगों ने अपने घरों को उजियारे से ओजमय बना दिया. रंगोली, लड़ियों, झालरों, मोमबत्ती व पारंपरिक दीपों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:37 AM

बेगूसराय(नगर) : पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ दीपावली का त्योहर संपन्न हो गया . मौके पर लोगों ने आस्था के साथ श्रीगणेश-महालक्ष्मी की अाराधना कर अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों में प्रतिमाएं स्थापित कीं. दीपावली को लेकर लोगों ने अपने घरों को उजियारे से ओजमय बना दिया. रंगोली, लड़ियों, झालरों, मोमबत्ती व पारंपरिक दीपों से हर घर-आंगन सजा था. जिसकी सुंदरता देखते ही बन रही थी. ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी के दीये से पूरा इलाका रोशनी से जगमगा उठा.

वहीं व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को दीपों एवं बिजली के बल्वों से सजाकर गणेश-लक्ष्मी पूजनोत्सव का आयोजन किया. दीपावली को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. रंग-बिरंगे पटाखे और फुलझड़ियों से बच्चे काफी प्रसन्न दिखाई पर रहे थे. देर रात तक शहर से लेकर गांव-देहात तक आतिशबाजी चलती रही. जगह-जगह दीपावली को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया था. जहां कलाकारों ने भक्ति गीतों से लोगों को भाव विभोर किया.

वहीं दूसरी ओर दीपावली को लेकर जिले के विभिन्न भागों में एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुये थे. ताकि कहीं से अप्रिय घटना न घट सके. ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीपावली हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो इसके लिये पुलिस विशेष चौंकसी बरते हुये थी. जिले के औद्यौगिक प्रतिष्ठानों में भी गणेश-लक्ष्मी पूजनोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. वहीं दूसरी ओर जुआ खेलने एवं शराब के नशे में धुत्त कई लोगों को नगर थाना की पुलिस ने हिरासत में लिया. जिससे पुलिस सघन पूछताछ कर रही है. गांव से लेकर शहर तक इस मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौंकस बनी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version