शाम्हो में काली पूजनोत्सव शुरू

बेगूसराय(नगर) : जिले के शाम्हो प्रखंड में गुरुवार से तीन दिवसीय काली पूजनोत्सव मेला शुरू हो गया. मेला शुरू होते ही भक्तों की भीड़ मां के दर्शन के लिए पूजा-पंडाल में उमड़ पड़ी है. आस्था का केंद्र इस पूजा पंडाल में अगले तीन दिनों तक मां के भक्त दूर-दूर से आकर हाजरी लगायेंगे. शाम्हो प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:38 AM

बेगूसराय(नगर) : जिले के शाम्हो प्रखंड में गुरुवार से तीन दिवसीय काली पूजनोत्सव मेला शुरू हो गया. मेला शुरू होते ही भक्तों की भीड़ मां के दर्शन के लिए पूजा-पंडाल में उमड़ पड़ी है. आस्था का केंद्र इस पूजा पंडाल में अगले तीन दिनों तक मां के भक्त दूर-दूर से आकर हाजरी लगायेंगे. शाम्हो प्रखंड की रूप-रेखा बदलने एवं आवागमन का मार्ग सुलभ होने से अब लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचते हैं.

दूर तक फैली है पूजनोत्सव की गूंज : शाम्हो प्रखंड में काली पूजनोत्सव लंबे समय से काफी प्रसिद्ध रहा है. आवागमन के चलते व्यवासायियों को इस प्रखंड में आने-जाने में परेशानियां होती थी. नतीजा होता था कि शाम्हो प्रखंड में काली पूजा के दौरान स्थानीय लोगों के बाजार पर ही लोगों को निर्भर होना पड़ता था. लेकिन पुल के निर्माण हो जाने से शाम्हों अब पुराने अंदाज में लौट गया है. काली पूजनोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है.
बाजारों में साज-सज्जा : शाम्हो काली मेले को आकर्षक रूप देने के लिये पिछले 20 दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यवसायी लगे हुये थे. इस बार के मेले में सबसे बड़ी खासियत यह है कि मेले में टावर झूला, ब्रेक डांस झूला, मीना बाजार,लजीज व्यंजन का स्टॉल, प्रसिद्ध मिठाई की दुकानें समेत अन्य तरह की दुकानें सजी हैं. जिसकी सुंदरता देखते ही बन रही है. मेले में मनोरंजक सामानों का भी स्टॉल लगाया गया है. शाम्हो कल्याण सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगने वाले इस मेले को देखने के लिये दूर-दूर से मां के भक्त पहुंचते हैं.
मां काली की सबसे ऊंची प्रतिमा :शाम्हो काली मेले के लिये प्रतिवर्ष पूजा समिति के द्वारा मां की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई जाती है. जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है. स्थानीय कारीगरों के द्वारा तैयार की गयी यह प्रतिमा आने वाले मां के भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहता है.
भक्तों की भरती है झोली : शाम्हो काली पूजोत्सव का अपना एक अलग महत्व है. लोगों का मानना है कि मां के दरवार में सच्चे मन से जो भी भक्त आते हैं मां उन भक्तों की मुरादें अवश्य पूरी करती है. इसी का नतीजा है कि काली मेले में बेगूसराय,लखीसराय,मुंगेर,शेखपुरा,खगडि़या समेत आस-पास के जिलों से हजारों भक्त तीन दिनों के अंदर पहुंच कर मां के दरवार में हाजरी लगाते हैं. बताया जाता है कि शाम्हो प्रखंड के तीनों पंचायत में रहने वाले लोगों में से अधिकांश लोग बाहर रहते हैं. लेकिन एक विशेषता है कि वर्ष में आयोजित इस मेले में बाहर रहने वाले लोग भी मां से आर्शीवाद लेने के लिये सपरिवार पहुंचते हैं.
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन : शाम्हो काली मेले में इस बार भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पटना,कोलकाता,भागलपुर,मुंगेर समेत अन्य जगहों से कलाकारों की टोली पहुंचकर मेले में आने वाले मां के भक्तों का मनोरंजन करेगें. इसके लिये पूजा समिति के द्वारा जोरदार तैयारी की गयी है.
पूजा समिति ने बनाया आकर्षक पंडाल : इस बार पूजा समिति के द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया है. जो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. पंडाल में रंग-बिरंगी बिजली की रोशनी पंडाल की सुंदरता में चार चांद लगा रहा है.
सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त : एसपी के निर्देश पर शाम्हो काली पूजनोत्सव में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. शाम्हो थानाध्यक्ष पुलिस के बल के साथ मेले पर कड़ी नजर बनाये हुये हैं. ताकि मेले में आने वाले मां के भक्तों को कहीं से भी परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Next Article

Exit mobile version