बच्चों ने निकाली प्रकाश यात्रा
बीहट : बच्चों के प्रेरणादायी प्रकाश यात्रा ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और एक क्षण यह सोचने को मजबूर कर दिया कि पटाखा छोड़ना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. मौका था विगत 20 वर्षो से आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा निकाले जाने वाले प्रकाश यात्रा का. चकिया दुर्गा स्थान से प्रारंभ हुई […]
बीहट : बच्चों के प्रेरणादायी प्रकाश यात्रा ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और एक क्षण यह सोचने को मजबूर कर दिया कि पटाखा छोड़ना हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. मौका था विगत 20 वर्षो से आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा निकाले जाने वाले प्रकाश यात्रा का.
चकिया दुर्गा स्थान से प्रारंभ हुई प्रकाश यात्रा में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया. दिनकर द्वारा मल्हीपुर चौक पर नुक्कड़ नाटक ग्रीन दीपावली के मंचन के साथ प्रकाश यात्रा संपन्न हुआ. नाटक में राधे,राहुल, दिनकर,दीवाना,ऋषिकेश, रू पेश, मनीष, नरेश अंकित समेत अन्य कलाकारों ने भाग लिया.
इसके पूर्व चकिया दुर्गा स्थान में चकिया ओपी अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने दीप जला कर उदघाटन करते हुए कहा कि यह प्रकाश यात्रा सबों के जीवन में नई रोशनी प्रदान करे.
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभु साह, सचिव गणेश गौरव, एएसआई मो अकबाल खां, विनोद भारती, प्रशांत कुमार, संयोजक कुंदन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.