प्रतिमा के विसर्जन के साथ काली मेले का समापन

नीमाचांदपुरा/लाखो : सदर प्रखंड क्षेत्र के चांदपुरा स्थित सार्वजनिक काली पूजा समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय काली मेला प्रतिमा विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष डीके साहू व सहायक अवर निरीक्षक दल-बल के साथ मुस्तैद दिखे. लाखो प्रतिनिधि के अनुसार हर्षोल्लास के साथ भक्तों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 3:21 AM

नीमाचांदपुरा/लाखो : सदर प्रखंड क्षेत्र के चांदपुरा स्थित सार्वजनिक काली पूजा समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय काली मेला प्रतिमा विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष डीके साहू व सहायक अवर निरीक्षक दल-बल के साथ मुस्तैद दिखे.

लाखो प्रतिनिधि के अनुसार हर्षोल्लास के साथ भक्तों ने रविवार को मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. सदर प्रखंड की धबौली पंचायत स्थित सार्वजनिक नवयुवक काली पूजा समिति, विशनपुर के तत्वावधान में गाजे-बाजे एवं आॅर्केस्ट्रा के साथ तमाम भक्तों ने मां काली की भावभीनी विदाई दी. मौके पर आॅर्केस्ट्रा की धुन पर युवक थिरकते नजर आये.

बताते चले कि लाखो ओपी क्षेत्र के विशुनपुर एवं इनियार में प्राप्त लाइसेंसधारी काली पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन के बाद ओपी अध्यक्ष गोपाल पांडे ने राहत की सांस ली. विसर्जन को लेकर ओपी अध्यक्ष व्यस्त देखे गये. इस अवसर पर धबौली के मुखिया राम साह, सुनील साह, अरविंद पासवान एवं निरंजन पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version