छठ पर्व को लेकर सुरक्षा को कड़े बंदोबस्त
बीहट़ : जिला पदाधिकारी की कड़ी फटकार व हिदायत के बाद स्थानीय मेला प्रशासन सिमरिया गंगा घाट में छठपूजा तैयारियों में जी-जान से जुट गया है. स्थानीय स्नान घाटों की साफ-सफाई, समतलीकरण, बैरिकेडिंग तथा मेला क्षेत्र में सड़क को अतिक्रमण करनेवाली दुकानों को मुख्य सड़क से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य […]
बीहट़ : जिला पदाधिकारी की कड़ी फटकार व हिदायत के बाद स्थानीय मेला प्रशासन सिमरिया गंगा घाट में छठपूजा तैयारियों में जी-जान से जुट गया है. स्थानीय स्नान घाटों की साफ-सफाई, समतलीकरण, बैरिकेडिंग तथा मेला क्षेत्र में सड़क को अतिक्रमण करनेवाली दुकानों को मुख्य सड़क से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है.
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सुसज्जित किया जा रहा है. इसके साथ-साथ छठपूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उमड़नेवाली भीड़ की संभावना को देखते हुए चकिया थानाप्रभारी आशीष कुमार सिंह ने मेला थाना परिसर में सुरक्षा वाहन पड़ाव की व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को कई निर्देश भी दिये.