बीडीओ ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण

मंसूरचक : गत वर्ष समसा शिव मंदिर बलान नदी घाट पर छठव्रतियों को डलिया देने के क्रम में पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी थी. इससे सहमे स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की नजर सभी घाटों पर है. बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी, थानाप्रभारी सदाशिव कुमार साहा ने सभी बलान नदी घाटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 6:01 AM

मंसूरचक : गत वर्ष समसा शिव मंदिर बलान नदी घाट पर छठव्रतियों को डलिया देने के क्रम में पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी थी. इससे सहमे स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की नजर सभी घाटों पर है. बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी, थानाप्रभारी सदाशिव कुमार साहा ने सभी बलान नदी घाटों का पुन:

निरीक्षण करते हुए छठव्रतियों के अभिभावकों से नदी घाट पर पानी के खतरे से सावधानी बरतने का अनुरोध किया. बीडीओ डॉ श्री चौधरी ने आपदा प्रबंधन के प्रखंड सचिव क्रांति देवी के नेतृत्व में खतरनाक बलान नदी घाट पर पानी के खतरे से छठव्रतियों के बचाव के लिए आपदा बचाव सुरक्षा दल की तैनाती कर दी है.

Next Article

Exit mobile version