profilePicture

मां काली मेले में उमड़े श्रद्धालु

मां काली मेले में उमड़े श्रद्धालुतसवीर- विनोदपुर में स्थापित मां काली की प्रतिमातसवीर 12नीमाचांदपुरा. जिले के विभिन्न जगहों पर मां काली मेला शुरू हो गया. सदर प्रखंड क्षेत्र की विनोदपुर पंचायत में आयोजित पांच दिवसीय काली मेले के पहले दिन सुबह से ही खासकर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:27 PM

मां काली मेले में उमड़े श्रद्धालुतसवीर- विनोदपुर में स्थापित मां काली की प्रतिमातसवीर 12नीमाचांदपुरा. जिले के विभिन्न जगहों पर मां काली मेला शुरू हो गया. सदर प्रखंड क्षेत्र की विनोदपुर पंचायत में आयोजित पांच दिवसीय काली मेले के पहले दिन सुबह से ही खासकर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि यहां सिंघौल, अमरौर किरतपुर, महारथपुर, नींगा, रतौली, बागवाड़ा सहित दर्जनों गांवों के हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और मां काली की अराधना करते हुए मनोकमानांए पूरी होने की मन्नतें मांगी. दंगल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मेले की रात्रि में नवयुवकों द्वारा नाटक का मंचन किया जा रहा है. अधिवक्ता गोपाल कुंवर ने बताया कि मां के दरबार में आने वाले श्रद्धालु कभी निराश नहीं लोटते हैं. मां सभी श्रद्धालुओं की मनोकमनाएं पूरी करती है. यही कारण है कि हर साल भीड़ में वृद्धि होती चली जा रह है. दूसरी ओर सेचांदपुरा भी पहले दिन मां काली मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. चेरिया बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार बसौना घाट के समीप काली मेले में चेरिया बरियारपुर, पवड़ा, कमला, मंझौल सहित अन्य गांवों के श्रद्धालु पूजा-अर्चना की. मेला समिति के अध्यक्ष गोपाल कुमार, राहुल कुमार, मुखिया निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन ने बताया कि मेले में दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के गोधना गांव के काली मेला का आयोजन किया गया. पहले दिन श्रद्धालुओं भीड़ काफी अधिक देखी गयी. मेला समिति के अध्यक्ष राजकुमार सहनी ने बताया कि मां की महिमा की परंपार है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मुरादें मां पूरी करती है. समाजसेवी सुजीत कुमार सहनी, कुंदन कुमार, चंदन, अमित, विकास, देवेंद्र, विक्की, विनोद, नीरज आदि मेले को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार कौरेय, कनौसी, गढ़पुरा, हरखपुरा, मालीपुर, राहुल नगर आदि जगहों पर मां काली का मेला बड़े ही धूमधाम से शुरू हुआ. मेले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शांति व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह दल-बल के साथ निगरानी में मुस्तैद दिखे. भगवानुपर प्रतिनिधि के अनुसार भगावानपुर वाली माता के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.विभिन्न गांवों के लोगों ने मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर वांछित मनोकमनाएं पूरी होने की विनती की.

Next Article

Exit mobile version