ट्रेनों व बसों में नहीं मिल रही सीट
बेगूसराय (नगर) : लोक आस्था का चार दिवसीय पर्व छठ संपन्न होते ही लोग अब वापस लौटने लगे हैं. कोई संगे-संबंधियों के यहां पूजा का प्रसाद पहुंचाने में जुटे हुए हैं, तो कोई अपने काम पर लौटने की तैयारी में लग गये हैं. इसी का नतीजा है कि रेलवे स्टेशनों व बेगूसराय बस स्टैंड पर […]
बेगूसराय (नगर) : लोक आस्था का चार दिवसीय पर्व छठ संपन्न होते ही लोग अब वापस लौटने लगे हैं. कोई संगे-संबंधियों के यहां पूजा का प्रसाद पहुंचाने में जुटे हुए हैं, तो कोई अपने काम पर लौटने की तैयारी में लग गये हैं. इसी का नतीजा है कि रेलवे स्टेशनों व बेगूसराय बस स्टैंड पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. यात्रियों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसको लेकर प्रशासन भी इन जगहों पर कड़ी नजर रखे हुए है.
यात्री घंटों कर रहे गाड़ी की प्रतीक्षा: छठ के बाद आने-जानेवाले लोगों की भीड़ गुरुवार को इस कदर देखी गयी कि बड़ी संख्या में यात्री बैग, थैला के साथ रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के इंतजार में बैठे रहे. स्टेशन पर उद्घोषक के द्वारा किसी गाड़ी की घोषणा होती, वैसे ही यात्री सतर्क हो जाते.
ज्ञात हो कि अन्य पर्वों की तुलना में इस त्योहार के बाद छठ के प्रसाद के साथ लोग आते-जाते हैं. नतीजा होता है कि भीड़ के कारण ऐसे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही हाल बेगूसराय बस स्टैंड का देखा गया. जैसे ही कोई गाड़ी स्टैंड के अंदर पहुंचती लोग अपने-अपने सामानों के साथ गाड़ी में सवार होने के लिए दौड़ पड़ते थे. भीड़ के कारण लोगों को वाहनों में खड़े होकर या छतों पर यात्रा करनी पड़ रही है.
टिकट काउंटर की कमी से यात्रियों को हो रही परेशानी : छठ के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अलग से बेगूसराय स्टेशन पर टिकट काउंटर की व्यवस्था नहीं होने से टिकट लेने के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी देखी जा रही है. घंटों लाइन में लग कर लोग टिकट प्राप्त कर रहे हैं. भीड़ के कारण कई यात्री तो बिना टिकट के ही आनेवाली ट्रेन पर सवार हो जा रहे हैं.