शराब पीकर हंगामा करने वालों पर होगी नजर

मंझौल/चेरियाबरियारपुर(बेगूसराय). ओपी में रविवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ राशीद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 15 नवंबर को मुहर्रम मनाने, ताजिया मिलान से अखाड़ा निकालने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में सिउरी के मो मोकिम ने सत्यारा चौक पर गांधी जी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 8:14 PM

मंझौल/चेरियाबरियारपुर(बेगूसराय). ओपी में रविवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ राशीद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में 15 नवंबर को मुहर्रम मनाने, ताजिया मिलान से अखाड़ा निकालने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में सिउरी के मो मोकिम ने सत्यारा चौक पर गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष चार तजिये के मिलान होने की बात कही. वहीं पवड़ा के संबंध में बताया कि वहां का तजिया बौधी बांध पर ले जाकर पहलाम मनाया जाता है. उक्त बैठक में मौजूद विभिन्न पंचायतों के लाइसेंस धारी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने सर्व सहमति से शांतिपूर्ण ढंग से तजिया जुलूस निकालने पर सहमति दिखायी. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जुलूस में शराब पीकर हंगामा करने वालों पर कड़ी नजर रखने की बात पदाधिकारियों के द्वारा बतायी गयी. बैठक में अंचलाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिन्हा, ओपी अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, डॉ चंद्र देव, मो मोइनउद्दीन, मो मुस्तफा, मुखिया अयोध्या पासवान, भाजपा नेता रामप्रवेश सहनी, मेघन गोप, संजीव कुमार सरपंच, विनीत पासवान समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version